भारत में पहली बार होने वाले नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए के मुकाबले को देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है।
ताइवान में एक ट्रेन दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई और 66 घायल हो गए। एक टनल में ट्रक से टकराने के बाद ट्रेन के पलटने से यह हादसा हुआ। ट्रेन में 500 लोग सवार थे और अधिकांश यात्री लंबी छुट्टियों में घूमने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना हुलिएन काउंटी में दकिंगसुई टनल में हुई।
अमेरिका में ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को सऊदी अरब के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये लोग कंपनी के असंतुष्ट कर्मचारियों से सूचना लेकर सऊदी अरब भेजा करते थे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1.35 करोड़ के पार पहुंच गयी है, जबकि 5.83 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हुई है।