डब्ल्युएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गेब्रियेसस ने कहा है कि वर्तमान में दुनिया भर कोविड-19 के 141 टीके विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्रणी उम्मीदवार टीके की सफलता से महज कुछ महीनों दूर हैं। निश्चित रूप से पूर्ण सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हम आशान्वित हैं।
अमेरिका ने ईरान, रूस और राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार पर उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम का पालन करने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर लिखा कि रूस, ईरानी शासन और असद शासन की क्रूर कार्रवाइयां उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम का पालन करने से रोक रही हैं।
उत्तर कोरिया ने शनिवार को नॉर्थ प्योंगान प्रांत से कम दूरी की 2 बैलिस्टिक मिसाइलें जापान सागर में दागी। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने नॉर्थ प्योंगान प्रांत से जापान सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
बोलीविया को फरवरी में कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्स' की करीब 10 लाख डोज मिलेंगे। राष्ट्रपति लुईस अर्के ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फरवरी में कोवैक्स के 10 लाख डोज बोलीविया को मिलेंगे।