इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ के कारण नए साल का जश्न गम में तब्दील हो गया। मानसून और उफनती नदियों के कारण 16 लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य लोग विस्थापित हो गए। बाढ़ के कारण एक हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा।
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह और इस्लामिक कट्टरपंथियों से निपटने के लिए विदेश नीति के दृष्टिकोण को पेश करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का युग खत्म होना चाहिए.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 87888 लोगों की मौत हो गयी तथा।5 लाख से अधिक (कुल 1500823) लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
बच्चों के घर में पढ़ने के लिए उन्हें कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की सिंगापुर सरकार की योजना ने निजता की रक्षा के लिए चिंताएं पैदा कर दी हैं। क्योंकि इन कम्प्यूटरों पर निगरानी के सॉफ्टवेयर लगे हुए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक करीब 6.32 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 14.66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,67,987 मरीजों की मौत हो चुकी है।