वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विश्व में अबतक 11,48,943 लोगों की मौत हो चुकी है तथा दुनिया में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4.25 करोड़ से अधिक हो गई है। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 78,64,811 हो गई है, जबकि 1,18,534 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
नोबेल पुरस्कार विजेता जेनिफर डाउडना ने कोरोना वायरस का पता लगाने की एक अनूठी तरकीब ढूंढ़ निकाली है, जिससे इसके संक्रमण का पता केवल पांच मिनट में ही चल जाएगा। मीडिया में जारी समाचारों में बताया गया है कि इस पद्धति का विकास जेनिफर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टोली ने किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह उस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं जिसने उन पर फोन से बातचीत के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आएंगे। इसे लेकर उन्होंने कोलराडो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अहमदाबाद में करीब एक करोड़ लोग स्वागत करेंगे।
चुनावी नतीजों को लेकर जारी खींचतान के बीच अमेरिका में लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को 306 और डोनाल्ड ट्रंप को 232 वोट मिले। अब 64 दिन बाद अमेरिकी संसद जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटी तो ट्रंप के हजारों समर्थकों ने परिणामों को मानने से इंकार करते हुए यूएस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई।