लाहौर। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि लंदन जाने वाली फ्लाइट देखकर ही वह स्वस्थ हो गए। उन्होंने कहा कि अचानक उनकी सेहत सुधर गई, ऐसा लगता है लंदन जाने वाली फ्लाइट को देखकर ही उनकी तबीयत ठीक हो गई।
उन्होंने कहा कि यह फ्लाइट लग्जरी थी या लंदन की हवा जो काम आ गई। इस मामले की जांच की जरूरत है, क्योंकि रिपोर्ट में उन्हें कई बीमारियां बताई गई थी।