विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3,09,29,163 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,59,528 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 67,99,266 पहुंच गई है और अब तक 1,99,474 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 54,87,580 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 87,882 हो गई है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के लिए पांच न्यायाधीशों का चुनाव कर इनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। इन न्यायाधीशों का कार्यकाल 9 वर्षों का होगा और यह 6 फरवरी 2021 से शुरू होगा।
यूरोपीय देश स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर कुछ हिस्सों लॉकडाउन की तरह के प्रतिबंध लगाए है। स्पेन की राजधानी मैड्रिड के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस कोविड-19 मामलों की वृद्धि को रोकने के लिए लॉकडाउन की तरह प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की।
चीन में कोरोना वायरस के भीषण संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है और 9692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1527 लोगों की हालत गंभीर है।
यूरोपीय अन्य देशों की तरह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्रिटेन में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या इटली से अधिक हो गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 29427 पहुंच गई है।