यरूशलम। कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए इजरायल से बहुत अच्छी खबर है। इजरायल में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन ने बहुत बड़े पैमाने पर कोरोना के संक्रमण को रोक दिया है। इसके साथ ही दुनिया को पहली बार ऐसा वास्तविक आंकड़ा मिला है कि जिससे यह संकेत मिलता है कि टीकाकरण कोरोना के संक्रमण को रोकने में सक्षम साबित हुआ है। इजरायल में 20 दिसंबर को फाइजर की वैक्सीन के जरिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था जो लैब में करीब 89.4 प्रतिशत प्रभावी रहा था। इन कंपनियों ने इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ प्रारंभिक विश्लेषण किया था। दुनिया में औसतन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वाले इजरायल से अब सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं।
आधी आबादी को मिली एक डोज
इजरायल में आधी आबादी को कम से कम कोरोना वायरस वैक्सीन की एक डोज मिल गई है। इजरायल के अधिकारियों ने बताया कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन वायरस से मौतों को रोकने में 99 फीसदी प्रभावी रही है। अगर यह सही है तो यह आंकड़े बहुत उत्साह बढ़ाने वाले हैं क्योंकि यह वैक्सीन अब एसिम्प्टोमेटिक लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में प्रभावी पाई गई है।