कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 5.68 करोड़ के पार पहुंच गई है और अब तक 13.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे विश्व में दर्ज कोरोना के कुल मामलों में से करीब 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में आजादी मार्च पर कार्रवाई के लिए चर्चा करने के लिए सरकार की वार्ता समिति के साथ एक बैठक की। रक्षामंत्री परवेज खट्टक की अगुवाई वाले सरकारी वार्ता दल से मुलाकात कर जेयूआई-एफ के 'आजादी मार्च' के संबंध में आगे की कार्रवाई पर चर्चा की।
म्यांमार के सैन्य शासक ने विपक्षी नेता आंग सान सू के वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेशी के दौरान नए आरोप मढ़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सू की पर नए आरोप देश के प्राकृतिक आपदा कानून के उल्लंघन से संबंधित हैं हालांकि इस आरोप का प्रारूप अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।
पैगंबर कार्टून विवाद में फ्रांस में टीचर की गला काटकर हत्या के बाद अब इसी तरह एक और हत्या का मामला सामने आया है। फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और चर्च के बाहर दो अन्य लोगों की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
ब्राजील में चीन की कोरोना वैक्सीन के परीक्षण को हरी झंडी दे दी गई है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य नियंत्रक ने दी। स्वास्थ्य नियंत्रक ने बताया कि हमने चीन की कोरोना वैक्सीन के परीक्षण की अनुमति प्रदान कर ही है, जिसे गत दिनों रोक दिया गया था।
संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारियों ने देश की राजधानी वाशिंगटन समेत करीब 40 प्रमुख शहरों में नस्ली हिंसा के खिलाफ भड़के दंगों को रोकने के लिए कर्फ्यू लगा दिया। नस्ली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस बर्बरता के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सड़कों पर उतर आए थे।
अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान किसी भी अमेरिकी नागरिक या अमेरिकी संपत्ति पर हमला करता है, तो उस पर बहुत तेज और बहुत बड़ा हमला किया जाएगा।