ट्विटर पर हैकरों ने बड़ा हमला किया और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और विश्व में इस जानलेवा वायरस के कहर से अब तक 3.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 49 लाख लोग इससे संक्रमित हो गए है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में पौने सात करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15.68 लाख से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 1.53 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.89 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका ने क्यूबा पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए उसके सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से अमेरिकी एयरलाइंस के विमानों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।