विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकारों को प्रतिबंधों में ढील देते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
वैज्ञानिकों ने हाल में पृथ्वी की कक्षा से जुड़े एक 'रहस्यमय ऑब्जेक्ट' की नई तस्वीर जारी की है जिसमें वह बीच में चमकता दिख रहा है। वैज्ञानिकों ने पहले कहा था कि ऑब्जेक्ट नया 'मिनीमून' प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अब उनका कहना है कि ऑब्जेक्ट क्या है इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी, इसके लिए अधिक शोध की ज़रूरत है।
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 9.87 करोड़ लोग अधिक संक्रमित हुए हैं, इनमें से 55 फीसदी से अधिक यानी 5.44 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से 9 करोड़ 87 लाख 4 हजार 846 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 21 लाख 20 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की है कि वे अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें। इजरायल में भारत के दूतावास ने बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर ट्वीट की है और इसके साथ लिखा है कि नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से कहा है कि अभिवादन करते वक्त भारतीय तरीका अपनाएं यानि नमस्ते करें।