वाशिंगटन। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। एलन ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। एलन की संपत्ति 127.9 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल आने के कारण एलन की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार जनवरी में एलन को अमीर व्यक्तियों की रैंकिंग में मस्क को 35वां स्थान मिला था। इसके बाद उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी के बाद वह दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति बन गए है। इससे पहले दूसरे नंबर पर बिल गेट्स थे। अब वह अमीर व्यक्तियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए है। वेबसाइट मुताबिक इस साल अब तक जेफ बेजोस की संपत्ति में 67.7 अरब डॉलर, बिल गेट्स की संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर और एलन मस्क की संपत्ति में 93.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
टेस्ला ने बढ़ाई मस्क की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में शामिल अमीरों में सबसे अधिक इस साल मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक मस्क की संपत्ति में 10000 करोड़ डॉलर (7.5 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है। टेस्ला की बाजार कीमत में बढ़ोतरी ने मस्क की भी संपत्ति में बढ़ोतरी की है। मस्क की तीन-चौथाई नेटवर्थ टेस्ला शेयरों के रूप में है। टेस्ला में मस्क की नेटवर्थ, स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन में उनकी नेटवर्थ की करीब 4 गुनी है। टेस्ला जल्द ही 500 बिलियन डॉलर (37.08 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बनने वाली है।
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब बिल गेट्स दूसरे नंबर से फिसले हैं। बिल गेट्स बहुत सालों से नंबर एक पर बने हुए थे लेकिन अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस के 2017 में नंबर वन पर आने के बाद वह दूसरे पायदान पर आ गए। बिल गेट्स की नेटवर्थ इस समय 12.77 हजार करोड़ डॉलर (9.47 लाख करोड़ रुपए) है। यह और भी अधिक होती, लेकिन बीते सालों में उन्होंने काफी पैसा दान किया है। 2006 से अब तक उन्होंने गेट्स फाउंडेशन के लिए 2006 से लेकर अब तक 2700 करोड़ डॉलर (2 लाख करोड़ रुपए) दान किए हैं।