मॉस्को। रूस में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामलों में तेजी आई है और पिछले 24 घंटों में 11,012 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,09,688 हो गई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस निगरानी केंद्र ने रविवार को बताया कि इस अवधि में देश के 83 क्षेत्रों में 11,012 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 5551 मॉस्को, 1133 मॉस्को क्षेत्र और 414 सेंट पीट्सबर्ग से हैं। नए मामलों में 4674 ऐसे सक्रिय मामले हैं, जिसमें पीड़ितों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। निगरानी केंद्र के मुताबिक रूस में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1915 हो गई है।