मॉस्को। विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के पायलटों की निर्धारित हड़ताल के कारण कंपनी ने अब तक 1500 उड़ाने रद्द कर दी है। स्पूतनिक ने टेलीग्राफ अखबार के हवाले से बताया कि हड़ताल का दो लाख 80 हजार लोगों पर प्रभाव पड़ा है और इससे 98 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
ब्रिटिश एयरलाइन पाइलट असोसिएशन ने 23 अगस्त को वेतन और भत्तों में कटौती पर विवाद को लेकर 9 और 10 सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। कंपनी ने उड़ान रद्द होने की स्थिति में सभी यात्रियों से घर रहने का अनुरोध किया है।