वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ग्रीन कार्ड आवेदनकर्ताओं के आव्रजन पर 60 दिन के लिए रोक लगायेगा, जबकि अस्थायी श्रमिकों को देश में प्रवेश करने की अनुमति जारी रहेगी। ट्रंप ने ट्विट कर इसकी घोषणा करने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि यह उपाय कोरोना वायरस संकट के दौरान अमेरिकी नौकरियों की रक्षा करेगा। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग में कोरोना वायरस के प्रकोप और नौकरियों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि मैं अमेरिका में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश जारी करूंगा।
सीएनएन के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि हम बेरोजगार अमेरिकियों को पहले नौकरी देने में मदद करेंगे। उन्हें विदेशों में काम करने वाले नए प्रवासी मजदूरों के साथ बदलना गलत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह आदेश अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति मांग रहे लोगों पर लागू होगा, लेकिन प्रवासी कृषि श्रमिकों को छूट दी जाएगी।