जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप से अबतक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गयी है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग पांच हजार संक्रमितों की मौत हो गयी है। वही जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दस लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुये है।