अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के संकेत देते हुए कहा कि आगामी तीन सप्ताहों के भीतर प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। बिडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी तीन सप्ताहों के भीतर हम प्रतिदिन 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए है जिसके कारण संक्रमितों की संख्या 9.91 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं अब तक 21.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 9.87 करोड़ लोग अधिक संक्रमित हुए हैं, इनमें से 55 फीसदी से अधिक यानी 5.44 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से 9 करोड़ 87 लाख 4 हजार 846 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 21 लाख 20 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
अमेरिकी सीनेट (उच्च सदन) में अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल ने फरवरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग पर सुनवाई करने का प्रस्ताव रखा। मैककोनेल ने कहा कि महाभियोग पर 28 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पास महाभियोग पर जवाब देने के लिए 4 फरवरी के दिन से एक सप्ताह का समय है।
जो बिडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पद संभालने के चंद घंटे बाद ही बिडेन एक्शन में आ गए। उन्होंने एक के बाद एक 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर हस्ताक्षर कर दिए। सबसे पहले उन्होंने मास्क पहनने को जरूरी किए जाने वाले ऑर्डर पर साइन किए।
दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से 5.33 करोड से अधिक लोग ठीक हो चुके है। 9.68 करोड़ से अधिक संक्रमित हुए हैं तथा अभी तक 20.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।