उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ ने ली बाघिन की जान
उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार को दो बाघों के संघर्ष में एक बाघिन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुमार नाम का बाघ शाम को अपने एनक्लोजर की जाली तोड़कर मादा बाघिन दामिनी के बाड़े में चला गया और दामिनी पर हमला कर दिया। उसने दामिनी की गरदन पकड़ ली जिससे दामिनी की एक मिनट में ही मौत हो गई। इसके बाद कुमार दामिनी को करीब 200 मीटर तक दर्शक दीर्घा तक खींच कर ले गया और उसे वहीं छोड़ दिया।