12 महीने में ही स्कूल की छत टपकने लगे, ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार चाहती है कि बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिले, निजी स्कूलों में बच्चों को नहीं जाना पड़े, इंफ्रास्ट्रक्चर में अब सबसे बड़ा कार्य किया जा रहा है, अच्छा भवन होगा तो ही बच्चा पढ़ सकेगा। इंजीनियरों से दो टूक कहा कि सरकारी निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, 12 महीने में ही छत टपकने लगी, अगर इस तरह की खबरें मिलीं तो यह विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा।