जयपुर के हरमाडा थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और युवक की बाइक को टक्कर मारते हैं। युवक के नीचे गिरने पर उस पर फायरिंग करते हैं और बाइक लेकर फरार हो जाते हैं।