प्रदेशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण के मंदिरों को सजाया गया है। जयपुर में आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में भी कान्हा के जन्मोत्सव के मौके पर नयनाभिराम सजावट की गई। मध्य रात्रि 12 बजे कान्हा के अवतरण पर भगवान का जन्माभिषेक होगा। इसके बाद भक्तों को चरणामृत व पंजीरी प्रसादी का वितरण होगा।