ग्रामीण विकास प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता : पायलट
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मासिक सूचना पत्र का विमोचन किया। इस दौरान मंत्री उदय लाल आंजना, एसीएस राजेश्वर सिंह, विशिष्ट सचिव आरुषि मलिक भी मौजूद रहे। पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और सरकार काफी संसाधन लगाकर विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ा रही है।