वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप क्रिकेट में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराजसिंह मंगलवार दोपहर लेकसिटी पहुंचे।
उदयपुर शहर के मध्य देहलीगेट पर नयापुरा में रिहायशी मकान में अवैध रूप से संचालित देशी नकली घी की फैक्ट्री का मंगलवार को जिला स्पेशल टीम ने राजफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मकान से भारी मात्रा में नकली देशी घी के डिब्बे व अन्य उपकरण जब्त किए।
राज्य सरकार की नई आबकारी नीति अब सरकार के लिए ही परेशानी खड़ी कर रही है। शराब की दुकान लेने पिछले साल जहां एक-एक दुकान के लिए 30 से 40 आवेदन आए थे, जबकि इसबार इन दुकानों के लिए एक भी आवेदन नहीं आया।
सविना थाना क्षेत्र में डायमंड व्यापारी और पेट्रोल पंप डीलर को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
परिवहन विभाग की ओर से वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए गत वर्ष शुरू की गई आॅनलाइन सर्विस परिवहन विभाग और डाक विभाग के बीच तालमेल के अभाव में फेल हो गई। महीनों इंतजार बाद भी रजिस्टेÑशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने से परेशान वाहनस्वामी दोनों विभागों के बीच चक्कर काट रहे हैं जबकि वाहन डीलर अपनी गुडविल को बट्टा लगने को लेकर परेशान हैं।
क्षिप्रा स्कैन्स एंड लैब में रविवार को क्षिप्रा स्कैन्स एंड लैब पर 96 स्लाइस वाली सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन हुआ जिससे बीमारी का पता लगाने और उसके उपचार में आसानी रहेगी।
दिवंगत वल्लभनगर विधायक गजेंद्रसिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत ने उपचुनाव लड़ने की अटकलों के बीच शनिवार को कहा कि आलाकमान का फैसला मान्य होगा। जिन्हें भी टिकट दिया जाएगा, उनके साथ रहेंगे।
अम्बामाता, नाई गोगुंदा और झाड़ोल क्षेत्र में पिछले दिनों सुबह-शाम सुनसान मार्गों पर तलवार से हमला कर दुपहिया वाहन सवारों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सहयोगी दो बाल अपचारियों को डिटेन किया।