नगर के दो वार्डों में एक माह में एक ही समाज में पांच मौतें, तो दो ग्रामीण क्षेत्र में सिलिकोसिस रोग से मौत हो चुकी है। वहीं बीस रोगियों की हालत गंभीर है। सिलिकोसिस रोग का उपचार केवल सुरक्षा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलिकोसिस रोग पिण्डवाड़ा ब्लॉक में पूरी तरह से अपने पैर जमा चुका है । इससे आये दिन युवाओं की मौते हो रही है ।
आबकारी विभाग द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से सौ मीटर की दूरी पर शराब की दुकानों का संचालन किया जाना था। जिसमें कई दुकानदारों ने इस नियम की पालना की तो कईयों ने शराब की दुकानों को दूर बताकर दुकानों का संचालन कर रहे हैं। तो किसी ने मुख्य रोड पर अवैध ब्रांच लगा रखी है।
जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने जिले के जालोर एवं भीनमाल नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनावों के सम्बन्ध में क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं राजनैनिक दलों के पदाधिकारियों की अत्यावश्यक बैठक ली।
रोहिड़ा थाना अतंर्गत भूजेला के पास एक कृषि कुंए पर चौकीदार का काम करने वाले एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होने से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
भारतीय जनता पार्टी मंडल जसवंतपुरा द्वारा राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय गुरुवार को पंचायत समिति के सामने धरना प्रदर्शन रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल के नेतृत्व में सरकार की दमनकारी नीति एवं भेदभावपुर्ण रवैया के खिलाफ धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया।
कारगिल विजय दिवस पर शहर सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
पन्द्रहवीं विधानसभा के बजट सत्र के चौदहवें दिन मंगलवार को शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान सरकार के ई-धरती पोर्टल की खामियों के कारण किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान...