सांसद जसकौर मीणा ने जीवन में प्लास्टिक को उपयोग लेने के लिए मना किया और कहा कि प्लास्टिक की पॉलिथीन, कप, या अन्य वस्तु किसी को भी उपयोग में नहीं लेना है।
दीपावली की सजावट के लिए दीपक बनाएं जा रहे है। दीपकों से दीपावली के त्यौहार पर सजावट की जाएगी। प्रजापत समाज के लोग बड़ी संख्या में कई दिनों से दीपक बना रहे है।
सरकार भले ही लाखों रुपए खर्च कर स्कूलों के विकास का दम भर रही हो, लेकिन आज भी स्कूल ऐसे हैं, जहां पर कहीं खुले आसमान के नीचे तो या एक साथ एक कक्ष में तीन कक्षाओं के बच्चों को अध्ययन करना पड़ रहा है। सिकराय उपखंड क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल आज भी मौजूद है।