देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी और जापान के टोयोटा तसुशो समूह ने बुधवार को अपने किस्म की एक अनूठी पहल के तहत संयुक्त उद्यम स्थापित करने का एलान किया, जिसमें पुराने वाहनों का आधुनिक ढंग से निस्तारण कर उसके कचरे को पुनर्चक्रीकरण करके फिर इस्तेमाल के योग्य बनाने का काम किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राधानगर गांव में तेल डिपो तथा एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का शिलान्यास करने के दौरान कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन पूरे देश में होगा।
प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों के दाम एक अगस्त से 9,200 रुपए तक बढ़ाएगी। कंपनी ने यह निर्णय नए सुरक्षा नियमों के लागू होने के बाद गाड़ियां बनाना महंगा होने की वजह से लिया है।
निसान ने भारत में अपनी इंटेलिजेंट एसयूवी के सभी नए किक्स एक्सई डीजल संस्करण लांच करने की घोषणा की। निसान किक्स के नए एक्सई डीजल संस्करण को पूरे भारत में रु 9.89 लाख की आकर्षक कीमत पर पेश किया है।
फल-सब्जी, समुद्री मछली, औद्योगिक काष्ठ, खोई एवं मूंगफली तेल के दामों में वृद्धि होने से थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मौजूदा वर्ष में मार्च के दौरान बढ़कर 3.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को चौतरफा बिकवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 470.41 अंक यानी 1.29 प्रतिशत टूटकर 1 मार्च के बाद के निचले स्तर 36,093.47 अंक पर आ गया।