भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर की एक रहवासी कॉलोनी में अपने नन्हे खेल प्रशंसकों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कैरेबियाई तूफान आंद्रे रसेल की मात्र 13 गेंदों पर सात आसमानी छक्कों से सजी नाबाद 48 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार को आईपीएल-12 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट संघ की आम सालाना बैठक में अध्यक्ष चुना गया, वह यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ए टीम दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन लड़खड़ा गई और उसने दिन की समाप्ति तक अपने 5 विकेट मात्र 159 रन पर खो दिए।