जयपुर। कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना में राज्य की स्थिति को लेकर सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य से फीडबैक लिया। केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव से कोरोना की स्थिति तथा राज्य की ओर से कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में की गई सख्ती और हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना को लेकर जानकारी ली। केंद्र की ओर से हाल ही 1 दिसंबर से 31 दिसंबर को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सुरक्षा के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की है। राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की तर्ज पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी एक अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस वीसी से मुख्य सचिव सचिवालय से जुड़े। साथ ही डीजीपी मोहन लाल लाठर, चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, गृह सचिव एनएल मीणा भी वीसी में मौजूद रहे।