सेतरावा । सेतरावा पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत जैतसर की सरहद में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोमेसर से प्रेमसर सोलंकियातला जाने वाले सड़क मार्ग पर हुआ। इस संबंध मे पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट पेश की गई है। सेतरावा पुलिस चौकी प्रभारी बाबूराम ने बताया कि मृतक के चाचा प्रवीणसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत निवासी भटनेर नगर सेखाला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं और मेरा भतीज प्रदीपसिंह, उम्र18 वर्ष, पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी भटनेर नगर सेखाला मोटरसाइकिल पर सोमेसर से सेखाला आ रहे थे।
रास्ते में प्रेमसर की सरहद में लघुशंका करने के लिए मोटरसाइकिल रोककर उतरे तभी सामने से आ रही डायल 104 एंबुलेंस के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल के पास खड़े प्रदीपसिंह को टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घटना की सुचना पर सेतरावा की डायल 108 के ईएमटी मदनसिह रायसर व पायलट शुगवीर डुडी द्वारा गंभीर घायलावस्था मे सेतरावा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्साकर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। एमडीएम अस्पताल मे प्रदीपसिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर शव मृतक के परिजनो को सुपुर्द कर दिया है।