जोधपुर । कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को नौ केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया, वेक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नौ टीकाकरण केंद्रों की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया, कलक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में जोधपुर में कोविड वैक्सीनशन अभियान के तहत जिले में 16, 18 व 19 जनवरी को नौ टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया, शुक्रवार से होने वाले टीकाकरण के प्रथम चरण के चौथे सत्र के लिए पूर्व में चल रही साइट का परिवर्तन करते हुए नई साइट का चयन किया गया है। उन्होंने बताया, अभी कोविड वैक्सीनेशन अभियान का प्रथम चरण है। जिसमे फ्रेंट लाइन वर्कर्स के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान को अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की टीकाकरण साइट में परिवर्तन किया गया है। ताकि अधिक से अधिक संस्थानों को टीकाकरण के लिए तैयार किया जा सकेगा ।
आज यहां होगा टीकाकरण
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया, राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिले को नौ वैक्सीनेशन साइट का आवंटित की गई। उन्होंने बताया, शुक्रवार को आयोजित होने वाले सत्र के लिए जोधपुर शहर के एम्स जोधपुर, मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी, मंडोर सैटेलाइट, यूसीएचसी रेजीडेंसी, निजी अस्पताल गोयल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लूणी ब्लॉक के झंवर, फलौदी ब्लॉक के लोहावट, बाप ब्लॉक के बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन सत्र आयोजित किए जाएंगे ।
कोविड वैक्सीन दूसरी खेप में 35000 डोज को झालामंड स्थित भंडारगृह में रखवाया
आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया, गुरुवार को राज्य स्तर से जोधपुर के लिए 3500 वैक्सीन वायल यानी कि 35,000 डोज की दूसरी खेप प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया, कोविड वैक्सीन को जयपुर से सड़क मार्ग के माध्यम से इंसुलेटेड वैक्सीन वैन से कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर वैक्सीन को झालामंड स्थित वैक्सीन भंडारगृह में रखवाया गया है। गौरतलब हैं, कि पहली खेप में जोधपुर जिले को 36070 डोज प्राप्त हुई थी ।