जयपुर। जगन्नाथ विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य तिथि एनआईटी, उत्तराखंड डायरेक्टर प्रो.श्याम लाल सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों में शोध के माध्यम से सृजनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक इन्द्रपाल सिंह ने छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने पर विचार रखें।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. नवीन माथुर ने वर्तमान शिक्षण क्षेत्र में शोध की आवश्यकता व महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पालना आवश्यक है और शोध सुपरवाइजर को अनुसंधान विधि का ज्ञान आवश्यक है। इस मौके पर महर्षि अरविन्द्र विश्वविद्यालय के कुलपति एससी बरड़िया, विवि प्रबंध संकाय की डीन वैशाली शर्मा, डॉ. शिल्पी खण्डेलवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।