जयपुर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर के शहरी क्षेत्र में 365 संकुल संदर्भ केन्द्र (सीआरसी) खुलेंगे। इससे राज्य का एजुकेशन सिस्टम मजबूत होगा और सरकारी स्तर पर राजकीय विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई हो सकेगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी जिलों में सीआरसी की संख्या और स्थान चिन्हित कर लिया है। दरअसल, शहरी क्षेत्र में नामित सीआरसीएफ को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के प्रभारी प्रबोधन और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (यूसीईईओ) होंगे, जिसका कार्यालय व मुख्यालय संबंधित विद्यालय होगा।
जयपुर में होंगे 51 सीआरसी केन्द्र
प्रदेश में सबसे अधिक 51 सीआरसी केन्द्र जयपुर में खुलेंगे। जबकि अजमेर में 21, अलवर में 15, बांसवाड़ा में 4, बारां में 6, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में 15, बीकानेर में 13, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, जैसलमेर में 4, जालोर में 6, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में 22, करौली में 6, कोटा में 20, नागौर में 12, पाली में 14, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद 6, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 10, सिरोही में 6, टोंक में 9 और उदयपुर में 12 केन्द्र खुलेंगे।