मुंबई। विजय हजारे ट्रॉफी में मात्र 94 गेंदों में 173 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस पारी के कुछ घंटे बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को घोषित 19 सदस्यीय भारतीय टी-20 टीम में शामिल कर लिया। किशन के साथ सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है जबकि विकेटकीपर संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है।
किशन ने ठोका विस्फोटक शतक
किशन को टीम में रिषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है। किशन को संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिली है। किशन ने आईपीएल में 516 रन बनाए थे और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ विस्फोटक शतक ठोक डाला।
बुमराह और जडेजा को विश्राम
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम में वापसी की है। भुवनेश्वर को आईपीएल के दौरान चोट लगने से टूर्नामेंट से बीच में ही हटना पड़ा था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 5 मैचों की टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। मनीष पांडेय और सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल टीम में लौटे हैं।
टी-20 सीरीज 12 मार्च से
सीरीज के 5 मैच 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टी-20 टीम-:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।