मुंबई। नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम में वापसी हो गई है। विराट इन टेस्टों में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। पहले दोनों टेस्ट चेन्नई में 5 से 9 फरवरी और 13 से 17 फरवरी तक खेले जाएंगे। भारत के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को तीन विकेट से हराकर और टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के कुछ घंटे बाद शाम को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया गया।
भारतीय टेस्ट टीम-: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।