मुंबई। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज खेल कर लौटने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। सचिन ने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने ट्वीट किया कि मैं आज मामूली लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया हूं और फिलहाल होम आइसोलेशन में हूं। मैंने खुद कोरोना परीक्षण कराया और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरों द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरत रहा हूं। घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो देश भर में मेरा और अन्य लोगों की मदद कर रहे हैं।