जयपुर। गणेश्वर (73), श्रीकर भरत (52) और शशिकांत (54) के अर्द्धशतकों की मदद से आंध्रप्रदेश ने एसएमएस स्टेडियम पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन राजस्थान के खिलाफ 257 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 106 रनों की बढ़त हासिल कर ली। खेल समाप्ति तक आंध्र प्रदेश ने राजस्थान के 2 विकेट मात्र 23 रनों पर हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। राजस्थान अभी भी आंध्र प्रदेश से 83 रन पीछे है और उसके मात्र 8 विकेट शेष है। स्टम्प के समय सलामी बल्लेबाज यश कोठारी 11 और महिपाल लोमरोर 2 रन बना क्रीज पर मौजूद थे।
पहला विकेट चौथी गेंद पर मिला
आंध्र प्रदेश ने विगत दिन के 2 विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया। राजस्थान को चौथी गेंद पर ही रितुराज सिंह ने सफलता दिलाई जब उसने पहले दिन के नाबद बल्लेबाज भुई (10) को पैवेलियन लौटाया। भुई पहले दिन के अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके। राजस्थान की ओर से रितुराज सिंह ने मात्र 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। साथ ही उसने शोएब खान को रन आउट किया। लोमरोर ने 24 रन पर दो बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। राजस्थान की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही। सलामी बल्लोबाज चेतन बिष्ट मात्र 9 रन पर मध्यम तेज गेंदबाज शशिकांत की गेंद पर पगबाधा आउट कर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद शोएब ने नाइटवॉच मैन तनवीर उल हक (1) को विजय कुमार के हाथों लपकवा राजस्थान को दूसरा झटका दिया। उस समय राजस्थान का स्कोर मात्र 15 रन था।
गणेश्वर-भरत ने जोड़े 95 रन
इससे पहले गणेश्वर ने भरत के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रनों की भागेदारी निभा आंध्र प्रदेश का स्कोर 177 रन पहुंचा दिया। इस जोड़ी को रितुराज सिंह ने ही तोड़ा। उसने भरत को विकेटकीपरी चेतन बिष्ट के हाथों लपकवाया। भारत ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने करण शिंदे (3), शोएब (1) और कृष्णा (7) को सस्ते में आउट कर आंध्र प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 201 रन पर सीमित कर दिया। शशिकांत ने स्टीफन के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़ आंध्र पारी को मजबूती प्रदान की। इस जोड़ी को लामरोर ने तोड़ा जब उसने शशिकांत को पगबाधा आउट किया। शशिकांत ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए आठ बार गेंद को रस्से के पार पहुंचाया। लोमरोर ने एक गेंद के बाद ही स्टीफन को बोल्ड कर आंध्र प्रदेश पारी का 257 रनों पर अंत किया।