जयपुर। मेजबान राजस्थान ने पूर्णिमा विश्वविद्यालय में आरंभ हुई 67वीं सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन दोनों वर्गों में आसान जीत दर्ज की। पुरुषों के पूल जी में राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को एकतरफा मुकाबले में 57-11 अंकों से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम 18-5 की मजबूत बढ़त लिए हुए थी। महिलाओं के पूल एफ में राजस्थान ने कर्नाटक को 49-12 से हराया। मध्यावकाश तक राजस्थान की महिलाएं 25-3 अंकों से अग्रणी थी। पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने हरियाणा को 37-31 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। केरल को 51-33 से, महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को 47-24 से, उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को 55-15 से हराया। महिलाओं के अन्य मुकाबलों में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 33-15 से, तथा पंजाब ने केरल को 30-20 से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलमंत्री अशोक चांदना ने किया। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फैडरेशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत कैलाश शर्मा और सचिव तेजस्वी गहलोत ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कबड्डी के द्रोणाचार्य, ध्यानचंद, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, लेकिन जयपुर के एकमात्र अर्जुन अवॉर्डी नवनीत गौतम की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।