मुंबई। केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देशों में स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम सशर्त खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि इस दौरान ऐसे टूर्नामेंटों के आय़ोजन पर रोक बरकरार है जिसमें भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटने की संभावना है। बीसीसीआई ने सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि भले ही सरकार ने स्टेडियम खोलने की इजाजत दी है, लेकिन देशभर में 31 मई तक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है और मौजूदा हालात में आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन करने के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या बीसीसीआई इस साल आईपीएल के आयोजन के बारे में विचार कर रही है, धूमल ने कहा कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विश्वभर में विदेशी यात्राओं पर प्रतिबंध हटने के बाद क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए आईपीएल के लिए विंडो देखना होगा। इस बीच आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें इसके आय़ोजन को लेकर बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रही हैं। आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सरकार के आदेश से बीसीसीआई पर प्रभाव पड़ेगा और इससे आईपीएल के आयोजन को लेकर सकारात्मक स्थिति बनेगी।
भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका का भी दौरा करना है, जहां उसे 3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। धूमल ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने इस संबंध में बीसीसीआई को पत्र लिखकर इस सीरीज की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है लेकिन सरकार के निर्देश के बिना अभी यह कह पाना संभव नहीं है कि टीम इस सीरीज के लिए श्रीलंका जा पाएगी या नहीं।
ट्रेनिंग कैंप शुरू करने में नहीं करेंगे जल्दबाजी
अरुण सिंह धूमल ने बताया कि देशभर में 31 मार्च तक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी है, इसलिए बीसीसीआई अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शिविर शुरू करने में भी कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है और बीसीसीआई कोई ऐसा फैसला नहीं लेगी, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों पर प्रभाव पड़े। धूमल ने बताया कि बोर्ड राज्य स्तर पर दिए गए दिशार्निर्देशों को समझेगा और राज्य क्रिकेट संघों से स्थानीय स्तर पर ट्रेनिंग शिविर शुरू करने पर चर्चा करेगा। बीसीसीआई के अधिकारी हालात सामान्य होने पर टीम प्रबंधन के साथ भविष्य की योजना पर चर्चा करेंगे।