भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 407 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं और उसे मैच के 5वें दिन जीत के लिए 309 रन बनाने हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता एमसएके प्रसाद ने कहा है कि लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म टीम के लिए समस्या का कारण बनती जा रही है, ऐसे में बोर्ड रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर उतारने पर विचार कर रहा है।
राजस्थान की धरती बाहरी क्रिकेटरों के लिए स्वर्ग रही है। साठ के दशक से ही यहां बाहर के खिलाड़ियों का आना शुरू हुआ और यह सिलसिला अब तक नहीं थमा है। इसके लिए जिम्मेदार जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारी है।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद अब खिलाड़ियों के बीच आत्ममंथन शुरू हो गया है और राजकोट में शुक्रवार को दूसरे मुकाबले से पहले उसके सामने बल्लेबाजी में सुधार और बड़े बदलावों का दबाव पैदा हो गया है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरूवार से खेला जाना है। करीब 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला मैदान भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान में अब तक सभी मैच जीते है। यह मैदान विराट कोहली के शानदार करियर के दूसरे दोहरे शतक का गवाह भी है।
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर भारत के लिए उम्मीदें जगाईं लेकिन बल्लेबाजों ने फिर निराश किया। विश्व की नंबर एक टीम भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में मात्र 90 रन पर 6 विकेट गंवा कर गहरे संकट में फंस गई है।