रीको थाना क्षेत्र के भैसासिंग गांव में दो दिन पहले एक 35 वर्षीय महिला को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से तबियत बिगड़ने पर पहले आबूरोड चिकित्सालय लाया गया एवं प्राथमिक उपचार के बाद उसे पालनपुर रैफर कर दिया गया था।
निकटवर्ती रामचंद्रजी कुसमा से मोरी गर की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन व्यक्तियों के द्वारा एक सांड को करंट लगाकर मारने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार रामचंद्रजी मंदिर से कुछ दूरी पर एक ओरण में एक सांड को मरा पड़ा देखकर वहां के ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को एकत्रित किया एवं इस मृत सांड के बारे में जानकारी हासिल की।
सिरोही के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि आज के समय में वहीं सच्चा जनप्रतिनिधि है जो समय के अनुसार आम जन की आकांक्षाओं को समझ सके तथा उस जरुरत के आधार पर जनता को उसका लाभ प्रदान करवाए।
समीपवर्ती ग्राम सेवा सहकारी समिति पालडी एम में गुरूवार को कस्टमर हायरिंग सेन्टर ग्राहक सेवा केन्द्र का लोकार्पण सिरोही विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य व दी सिरोही सैन्ट्रल कोपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक दिनेशकुमार बोहरा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन देना हमारी पहली प्राथमिकता है तथा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को हमने सर्वो च प्राथमिकता देनी है।
हमारा मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है ताकि उन्हें जीवन मे किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। यह बात विधायक संयम लोढ़ा ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में गार्गी इंदिरा प्रियदर्शिनी तथा बालिका प्रोत्साहन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा आम जन की समस्याओं को लेकर विधानसभा में खुलकर मुखर होते है, फिर चाहे अपनी सरकार की कमी ही क्यों नहीं हो उसे सदन में सामने लाने में जरा भी हिचक नहीं करते।