सीकर जिले के तासरगढ़ में गुरुवार को एक ट्रक और कार में टक्कर हो जाने से कार सवार 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ स्थित मेणांस में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य कार में सवार होकर जा रहे थे कि तासरगढ़ के पास उनकी कार का टायर फट गया, जिससे कार असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई।
राणी सती रोड, माधव ग्राउण्ड, उद्योग नगर पुलिस चौकी के पास स्थित चाय की थड़ी पर अपने बेटे के झगड़े का बीच बचाव करने आए ओमसिंह की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी गई।
सीकर शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े एक बैंक में लूट का प्रयास किया गया। इस दौरान लोगों की सर्तकर्ता से वारदात नाकाम हो गई। केनरा बैंक की शाखा में बाइक पर आए 3 बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेकर लूट का प्रयास किया। इसी दौरान बैंककर्मी एवं लोगों की सतर्कता से 1 युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि 2 मौके से भागने में सफल हो गए।
नाबार्ड एवं बजाज फाउंडेशन के सहयोग द्वारा बनाये गए जिले के पहले एफपीओ नवजागृति कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पिपराली ने ग्रामीण बाजार की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड एमएल मीना ने किया।
प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की उठापटक के बीच निर्दलीय विधायक एवं वरिष्ठ नेता महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि वह अंतरआत्मा से कांग्रेस पार्टी के साथ है और वह पार्टी छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं है।
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर का हासपुरा गांव में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत होने पर हड़कम्प मच गया। हासपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय शख्स 11 मई को महाराष्ट्र से गांव लौटा था। जो 3 दिन से बुखार से पीड़ित था।
सीकर के थोई पुलिस थाना में तैनात महिला कांस्टेबल शीला कोविड-19 महामारी के दौरान कानून-व्यवस्था की पालना कराने के साथ ही मास्क तैयार कर आमजन में वितरित कर रही है तथा इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए आमजन को संदेश भी दे रही है।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में कोरोना महामारी के निवारण हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। डोटासरा ने महामारी के निवारण के संबंध में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।