वैशाली नगर के चित्रकूट थाना इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े नौकर ने लूट के इरादे से गांधी पथ स्थित रिद्धीराज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर फ्लैट में रहने वाली वृद्ध महिला को अकेली पाकर उसके ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ तो शर्म करो प्रधानमंत्री की कुर्सी की मर्यादा रखो। मेरे ही शहर में आकर मेरे बारे में अनर्गल आरोप लगाते हुए झूठ बोल गए जबकि मैं मेरे बेटे के लिए ही नहीं गत 40 सालों से इन्हीं शहर की गलियों में घूमकर वोट मांगता रहा हूं ।
अवाना ने कहा कि युवक की मौत का मामला बहुत दर्दनाक है, यह युवक परिवार का अकेला था, प्रशासन से हमारी बात चल रही है, जल्द ही मामले का समाधान होने की उम्मीद है।
राजस्थान में पिछले एक महीने से सत्ता को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट के प्रमुख सैनिक और सरदार शहर के विधायक भंवरलाल शर्मा सोमवार की शाम यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने उनके सरकारी निवास पर पहुंच गए।
शहर में नगर निगम, जेडीए तथा हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत लाइन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में सर्वे कराया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित आमजन को जागरूक करने के बारे में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।