अलवर। अलवर में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ा है। यहां बाघिन एसटी-12 के साथ तीन शावक नजर आए है। इससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। सरिस्का में मंगलवार को बाघिन अपने तीन शावकों के साथ वन विभाग के कैमरे में नजर आई। इस पर खुशी जताते हुए राजस्थान राज्य वन्यजीव मंडल की सदस्य सिमरत कौर ने कहा कि बाघों का बढ़ना अलवर जिले के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि इससे पर्यटन, रोजगार एवं विकास के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच यह एक बहुत बड़ी खुशी की बात है कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ा है और 3 नए शावकों का आना सरिस्का एवं अलवर के लिए बेहद अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व पूरी दुनिया में फिर से अपना खोया वैभव प्राप्त करे एवं सरिस्का का हर प्रकार से विकास हो, इसके लिए गहलोत सरकार सदैव कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बाघिन के साथ शावकों की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।