राजस्थान में कोरोना अब काबू में है। प्रदेश में दूसरे दिन भी किसी भी जिले में सौ के पार मरीज नहीं आए। रविवार को प्रदेश में 502 नए रोगी है। केवल जयपुर में 81 लोग चपेट में आए हैं, इसके अलावा सभी जिलों में 50 से कम केस हैं। 17 जिलों में तो 10 से कम ही नए रोगी हैं। प्रदेश में कोरोना रिकवरी की रेट अब राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा 96.38 हो गई है। देश में यह औसत 96 फीसदी के पास है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भरतपुर मेडिकल कॉलेज एवं आरबीएम अस्पताल भरतपुर में अतिविशिष्ट चिकित्सा सेवाओं एवं सुविधाओं का ऑनलाइन लोकर्पण किया। उन्होंने कहा कि भरतपुर में मेडिकल सुविधाओं के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उदयपुर। जिले में कोविड से एक मौत हो गई। कोविड जांच के लिए 691 सैंपल लिए गए। जांच में 632 नेगेटिव व 59 पॉजिटिव पाए जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 6464 हो गयी है।