नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन रात काम करेंगे और 36 कौम को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि राज्य में 2023 में फिर कांग्रेस की सरकार बने।
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस और समर्थित विधायकों के दल की बैठक हुई। जिसमें विधायकों ने सचिन पायलट और बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। बैठक में गहलोत ने बागियों और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उदयपुर। उदयपुर में रविवार को 14 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ ही उदयपुर में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 695 हो गई है। जबकि संभाग के राजसमंद में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई।
संपर्क संस्थान की प्रदेश को-आॅर्डिनेटर एवं वरिष्ठ शिक्षिका रेनू शब्द मुखर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उदयपुर। अंतरराष्टीय स्तर पर तनाव के चलते पेट्रोल डीजल के दामों में आठ दिनों से हो रही निरंतर वृद्धि के कारण बुधवार को लेकसिटी में पेट्रोल 80 रुपए 10 पैसे और डीजल 74 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचा गया।