जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर सहित आस-पास के इलाकों में हो रही तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से मानसरोवर के शिप्रापथ में सड़क धंस गई, जिससे जाम लगा गया।
मेयर विष्णु लाटा और निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौक मुआयना किया। लाटा ने दो घंटे में यातायात सुचारु करवाने के निर्देश दिए। मानसरोवर शिप्रा पथ पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटने की वजह से रोड में कटाव हो गया था, जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ और उसको डायवर्ट करना पड़ा। महापौर ने तत्काल जलदाय विभाग एवं नगर निगम के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया और दो घंटे में कटाव को भर कर यातायात सुचारू करवाने के निर्देश दिए।