जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में बुधवार को 2801 नए रोगी आए हैं। मंगलवार को जहां हर दो मिनट में औसतन तीन केस आए थे, वहीं बुधवार को हर एक मिनट में करीब दो लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में संक्रमण किस तरह से बढ़ रहा है। छह जिलों में कोरोना बेकाबू हो चुका है। इनमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा और अजमेर जिले शामिल हैं। जयपुर में 551 नए रोगी आए हैं। इससे भी बुरे हालात जनसंख्या घनत्व के मुताबिक उदयपुर में हैं। यहां एक दिन में 410 लोग संक्रमित निकले हैं। जोधपुर में 326, कोटा में 210 रोगी आना संक्रमण के अनियंत्रित बढ़ोतरी को दिखा रहा है।
भीलवाड़ा में भी विस्फोटक संक्रमण फैला है और यहां 185 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। अजमेर में 110 नए रोगी आए है, यहां भी तकरीबन हर रोज ही मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अलवर, बारां, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ जिले भी भयावह हालातों के मुहाने पर ही हैं। राजसमंद छोटा सा जिला है, लेकिन नए मरीज 108 हैं। उपचुनाव के चलते चुनाव-प्रचार को भी एक कारण यहां माना जा रहा है। वहीं उक्त शेष जिलों में 90-52 तक और पॉजिटिव सामने आए हैं। शेष जिलों में 42 से कम नए रोगी हैं। प्रदेश में बुधवार को भी 12 लोगों की जान कोरोना ने ली है। अकेले उदयपुर में चार लोगों की जान गई है। राजसमंद में दो, अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। जयपुर में मरीज बढ़े हैं, लेकिन राहत यह है कि यहां दो दिन से कोई मौत नहीं हुई है।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 551, उदयपुर में 410, जोधपुर में 326, कोटा में 210, भीलवाड़ा में 185, अजमेर में 110, राजसमंद में 108, चित्तौड़गढ़ में 90, बीकानेर में 74, अलवर में 71, बारां में 68, बांसवाड़ा में 56, हनुमानगढ़ में 52, झालावाड़ में 42, पाली में 41, नागौर में 38, जालोर में 26, टोंक में 25, धौलपुर में 22, बाड़मेर में 21, बूंदी में 19, दौसा में 13, सवाईमाधोपुर में 11, झुंझुनूं में 7, प्रतापगढ़ में 6, भरतपुर में 5, करौली में 4, चूरू-जैसलमेर में 1-1 मरीज आए है।