जयपुर। ऑनलाइन सट्टे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट मैच हो या ताश पत्ती इनकी आड़ में तमाम सटोरिए अपने इस कारोबार को फैलाते जा रहे है। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में चलने वाले ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का खुलासा किया है। टीम ने एयरपोर्ट के पास 10 मंजिला इमारत में छापा मारा। बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर सट्टे का कारोबार करीब एक दर्जन से अधिक सटोरिए चला रहे थे।
इस दौरान टीम ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक सटोरियों को पकड़ा। सट्टे का यह कारोबार सरगना दीपक और राम मीणा चला रहे थे। राम मीणा इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आरोपी दीपक ने सट्टे के कारोबार के लिए 14 लाख रुपए प्रति माह की सैलरी की नौकरी भी छोड़ दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सट्टा खिलाए जाने वाले कॉइन और महंगी ऑनलाइन गेम्स के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों से करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल भी जप्त किए है।