हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल का शिक्षक पद पर चयन होने के कारण उसे रिलिव करते समय दिए गए वेतन और प्रशिक्षण खर्च की रिकवरी करने पर गृह सचिव, डीजीपी और जालोर एसपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जिले के जाखमुंड निवासी जुगराज भील को लाने के लिए समाजसेवी युवाओं का दल शुक्रवार को अमृतसर पहुंचा। जहां उसके परिजनों के जुगराज से मिलते ही सभी चेहरें खिल गए। वहीं पाकिस्तान जेल से रिहा हुआ जुगराज अपनों को देख कर बहुत खुश हुआ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद सरकारी आदेशों के तहत राज्य में अंतर्राज्यीय सीमाएं सील कर दिए जाने के बाद अजमेर के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी तरह के मैनुअल पास बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब राज्य सरकार की अनुमति के बिना एक भी पास नहीं बनाया जाएगा।
झुंझुनूं जिले के ग्राम इस्माईलपुर में मंगलवार को एक और 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब तक जिले में मिले सभी 8 पॉजिटिव विदेश से आए हैं। सीएमएचओ पीएस दूतड़ ने बताया कि ग्राम इस्माईलपुर निवासी यह व्यक्ति 20 मार्च 2020 को दुबई से स्पाई जेट संख्या एसजी-58 सीट नम्बर बी-13 से जयपुर आया था।