जयपुर। प्रदेश की 90 निकायों के चुनावों के लिए प्रत्याशी फाइनल करने का काम भाजपा में बुधवार से शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर सहित अन्य नेताओं ने निकायों के प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों को बुलाकर उनके लाए गए पैनलों में से नाम फाइनल करना शुरू कर दिया है। आज भी दिनभर यह काम होगा और पार्टी शाम तक सभी निकायों के उम्मीदवारों को फाइनल कर देगी।
आज दोपहर से ही उम्मीदवारों के नाम निकाय क्षेत्र में ही घोषित किए जाएंगे। सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। चार जनवरी को पुनरीक्षण के बाद भी मतदाता सूचियों का प्रकाशन नहीं किया है। जबकि नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मतदाताओं में तो भ्रम है ही, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका नाम कौनसे वार्ड में है। साफ है कि सरकार की मंशा में खोट है। भाजपा एकजुटता के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
कांग्रेस ने षड्यंत्र करने की कोशिश की
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने परिसीमन एवं सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर षड़यंत्र करने की कोशिश की है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता अपने परिश्रम से सफल नहीं होने देंगे। सरकार के दो साल के कुशासन में भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी प्रमुख मुद्दे हैं। यही कांग्रेस की हार का कारण बनेगा।