पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने श्रीगंगानगर जिले में कई वर्षों से सक्रिय अवैध रूप से श्वानों की लड़ाई और उनकी तस्करी करने वाले एक गिरोह के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है।
बैंकों के विलय के विरोध में आॅल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन और बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन आॅफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेश में तीन हजार शाखाओं में कार्यरत 15 हजार से अधिक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
राजधानी में गुरुवार देर रात एक कार चालक ने कई थानों की पुलिस को जमकर छकाया। उसने नाकों पर नाकाबंदी तोड़ी और पुलिसवालों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। कई वाहनों को टक्कर भी मारी। बाद में उसे विधायकपुरी पुलिस ने दबोचा और उसकी क्षतिग्रस्त कार भी जब्त की। युवक की पहचान झुंझुनूं निवासी रोनिक के रूप में की गई है।
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में जहरीली शराब से शुक्रवार को 4 लोगों की मौत होने एवं 5 लोगों की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया हैं। 5 लोगों को गंभीर अवस्था में सरकारी एमजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
झुंझुनू में जयपुर एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए। नगर परिषद झुंझुनूं के पार्षद मनोज एवं कमिश्नर नगर परिषद झुंझुनू विनय पाल सिंह को 1लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।